रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो चुकी है। प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। आने वाले 3 घंटों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरिमिरी भरतपुर, रायगढ़, सूरजपुर, सरगुजा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं बलौदा बाजार, बलरामपुर, बेमेतरा जिले के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। वहीं वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की है। राजधानी रायपुर में भी बारिश के आसार हैं।