#crime #प्रदेश

Big News : नया रायपुर के पर्यावास भवन के चौथे मंजिल से युवक ने कुदकर युवक दी जान

Advertisement Carousel

रायपुर .नवा रायपुर स्थित पर्यावास भवन के चौथे माले से कूदकर एक कर्मचारी ने खुदकुशी हर ली. युवक की पहचान नरेश साहू के रूप में हुई है, जो उसी भवन में संचालित हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के अकाउंट शाखा में पदस्थ था. यह घटना शुक्रवार सुबह की है. युवक के पास से कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही.