Close

कस्टम मिलिंग घोटाला : रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर को की 14 जुलाई तक बढ़ी रिमांड


Ad
R.O. No. 13250/32

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कस्टम मिलिंग घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड IAS अधिकारी अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पहले से ही शराब घोटाले में जेल में बंद हैं। बुधवार को EOW ने उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 जुलाई तक की रिमांड पर भेज दिया गया।



इस बीच, कोर्ट में पेशी के दौरान अनिल टुटेजा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह गिरफ्तारी पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण है और उनके खिलाफ रची गई एक साज़िश का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि जिस एफआईआर क्रमांक 01/2024 के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया है, वह 16 जनवरी 2024 को दर्ज की गई थी और इससे जुड़ी जांच को 18 महीने बीत चुके हैं। इसके बावजूद, उन्हें अब तक इस मामले में न तो बुलाया गया और न ही उनसे कोई पूछताछ की गई।

टुटेजा ने अदालत को बताया कि वह पिछले 15 महीनों से जेल में हैं और अब तक सभी एजेंसियों के साथ सहयोग करते आए हैं। उन्होंने कहा कि जब उनके खिलाफ EOW के शराब मामले में सुप्रीम कोर्ट में उनकी जमानत याचिका सुनवाई के लिए लगी है, ठीक उसी समय उन्हें एक अन्य मामले में गिरफ़्तार किया गया है। यह केवल उन्हें राहत मिलने से रोकने की रणनीति है।

उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्षों में उनके घर और परिवार के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर विभिन्न राज्य और केंद्रीय एजेंसियों ने छापे मारे हैं, लेकिन आज तक उनके पास से कोई भी अवैध संपत्ति या नकदी बरामद नहीं हुई। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जिन वर्षों में कस्टम मिलिंग का यह कथित घोटाला हुआ, उन दिनों वे खाद्य विभाग में पदस्थ ही नहीं थे। वे वर्ष 2019 से 2023 तक केवल उद्योग विभाग में कार्यरत थे और उन्होंने खाद्य विभाग से जुड़ी कोई फाइल नहीं देखी।

टुटेजा ने कहा कि उन्हें शराब घोटाले में मास्टरमाइंड बताया गया, जहां 61 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत का आरोप लगा, और अब चावल घोटाले में भी 20 से 22 करोड़ रुपये मिलने की बात कही जा रही है – जबकि दोनों ही मामलों में उनके खिलाफ कोई ठोस प्रमाण नहीं है। उन्होंने यह गिरफ्तारी “इंश्योरेंस अरेस्ट” करार देते हुए कहा कि यह सिर्फ उन्हें जमानत मिलने से रोकने के लिए की गई कार्रवाई है।

scroll to top