रायपुर। शराब घोटाले में शामिल 22 आबकारी अधिकारी सस्पेंड किए गए है। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की रकम 2100 करोड़ से बढ़कर 3200 करोड़ रुपए पहुंच गई है। वहीं सिंडिकेट बनाने वाले कारोबारी अनवर ढेबर को 90 करोड़ से ज्यादा मिले।
अनवर ढेबर ने इन पैसों को रिश्तेदारों और CA के नाम कई कंपनियों में इन्वेस्ट किया। EOW की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है। जांच एजेंसी द्वारा चालान पेश करने के बाद शराब घोटाले में शासन ने निलंबन की कार्रवाई की है।
शराब घोटाले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने का मुद्दा पिछले दिनों नरेश गुप्ता ने उठाया था। नरेश गुप्ता के ट्वीट के बाद सरकार हरकत में आई और एक्शन लिया।