रायपुर। भारतीय वन सेवा के अफसर अरूण प्रसाद पी का इस्तीफा केन्द्र सरकार ने मंजूर कर लिया है। प्रसाद पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव के पद पर हैं। इस्तीफा मंजूर होने के बाद उनकी जगह नई पोस्टिंग की जाएगी। भावसे के 2006 बैच के अफसर अरूण प्रसाद सीएसआईडीसी, मंडी बोर्ड एमडी रह चुके हैं। सीसीएफ स्तर के अफसर अरूण प्रसाद के निजी कंपनी में जाने की चर्चा है।
