Close

रेलवे यात्री ध्यान दें… अब 8 घंटे पहले बनेगा पहला Reservation Chart, 14 जुलाई से लागू होगा नया नियम


Ad
R.O. No. 13250/32

 



रायपुर। रेलवे ने ट्रेनों के आरक्षण चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब ट्रेन के प्रस्थान से आठ घंटे पहले पहला आरक्षण चार्ट तैयार किया जाएगा। नया नियम 14 जुलाई से प्रभावी होगा।

इस बदलाव के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में आपातकालीन कोटा के लिए आवेदन की प्रक्रिया में भी संशोधन किया गया है। रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, अब पहले आरक्षण चार्ट और एमरजेंसी कोटा के लिए आवेदन समय में कई बदलाव किए गए हैं।

निम्नानुसार परिवर्तन किया गया है :-

पहला आरक्षण चार्ट बनने का समय निम्नानुसार रहेगा

(1) 05:00 बजे से 14:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए पहला चार्ट एक दिन पहले रात 21:00 बजे तक आरक्षण चार्ट तैयार कर दिया जाएगा।

(2) 14:00 बजे से 23.59 बजे से एवं 00.00 बजे से 05:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले पहला आरक्षण चार्ट तैयार किया जाएगा।

(3) दूसरे आरक्षण चार्ट की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आपातकालीन कोटा का आवेदन का समय निम्नानुसार रहेगा

(1) 05:00 बजे से 14:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन एक दिन पहले 16.00 बजे तक देना होगा।

(2) 14:01 बजे से 19:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन एक दिन पहले 17.00 बजे तक देना होगा।

(3) 19:01 बजे से 23:59 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन उसी दिन ट्रेन छूटने के 10 घंटे पहले देना होगा ।

(4) 00:00 बजे से 05:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन ट्रेन छूटने के 10 घंटे पहले और 17.00 बजे तक देना होगा जो भी बाद में हो ।

scroll to top