Close

‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ कार्यक्रम के तहत् नवीन विधानसभा परिसर में हुआ ‘‘पौधारोपण’’


Ad
R.O. No. 13250/32

0 विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, मंत्रीगण एवं विधायकों ने लगाये पौधे
रायपुर। आज ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान अंतर्गत नवीन विधान सभा परिसर नवा रायपुर में ‘‘पौधारोपण’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ‘‘पौधारोपण’’ कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष मान. डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, मंत्रि-परिषद के , विधायकों, मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, अमिताभ जैन एवं विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा ने नवीन विधानसभा परिसर में ‘‘पौधारोपण’’ किया ।



नवीन विधानसभा परिसर में ‘‘पौधारोपण’’ अभियान की शुरूआत में विधानसभा अध्यक्ष मान. डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सभी ने ‘‘गुलमोहर’’ का पौधा रोपित किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि-छत्तीसगढ की विधानसभा पूरे देश भर में अपने विशिष्ट कार्यकलापों के लिये जानी जाती है। छत्तीसगढ सरकार की ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ योजना के तहत् पूरे प्रदेश भर में ‘‘पौधारोपण’’ का महाअभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत् विधानसभा परिसर के समीप क्षेत्र को भी हरा-भरा रखने के उद्देश्य से मान. विधायकों द्वारा आज यहां पौधे लगाये गये हैं। उन्हांने कहा कि-वन है तो जल है, और जल है तो जीवन है, इसलिए आज यह आवश्यक है कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि-आज के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी विधायकों की भागीदारी रही, यही छत्तीसगढ विधानसभा की विशेषता है, प्रदेश हित में राजनैतिक प्रतिबद्धता से परे जनहित प्रमुख रहता है। मान. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि-रोपित पौधों की देखभाल नवीन विधानसभा परिसर में नियमित रूप से की जायेगी और हमारा यह प्रयास होगा कि मान. विधायकों द्वारा रोपित पौधे शीघ्र ही वृक्षों का रूप धारण करें एवं विधानसभा परिसर को हरा भरा रखें ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि-पूरे प्रदेश में ‘‘पौधारोपण’’ का महाअभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में नवीन विधानसभा परिसर के आसपास को भी हरा-भरा रखने के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा जो पौधे लगाये जा रहे हैं, वे जनप्रतिनिधि अपने द्वारा रोपित पौधों को नवीन विधानसभा में अपने प्रवास के दौरान देख सकेंगे एवं इसकी स्मृतियां उनके मन-मस्तिष्क में हमेशा अंकित रहेंगी।

 

scroll to top