Close

विष्णु के सुशासन में सोलर हाई मास्ट से रोशन हो रहा सुकमा

रायपुर। माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ की साय सरकार द्वारा नियद नेल्लानार योजना (आपका अच्छा गांव) अंतर्गत राज्य के माओवाद प्रभावित बस्तर संभाग के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए, राज्य सरकार द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। शासन की इस महत्वपूर्ण योजनांतर्गत क्रेडा द्वारा संचालित सोलर हाई मास्ट योजना का सफल क्रियान्वयन करते हुए बस्तर संभाग के अंदरूनी क्षेत्रों में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश क्रेडा के सी.ई.ओ. राजेश सिंह राणा द्वारा अधिकारियों को दिये गये थे। क्रेडा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी के मार्गदर्शन में तथा सी.ई.ओ. राणा के नेतृत्व में क्रेडा द्वारा सौर संयंत्रों की स्थापना निरंतर की जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य अति संवेदनशील गांवों में सौर संयंत्रों का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाना है।
सोलर हाई मास्ट संयंत्र की स्थापना से रोशन हुए गांव 
योजना के तहत जिला सुकमा के विकासखंड कोन्टा अंतर्गत अतिसंवेनशील ग्राम सिलगेर, सालातोंग, टेकलगुड़ियम, दुलेड़ और पूवर्ती जैसे ग्रामों में रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था सुनिष्चित करने के उद्देश्य से क्रेडा द्वारा कुल 62 नग सोलर हाईमास्ट संयंत्रों की स्थापना स्वीकृत की गई है, जिनमें से 57 संयंत्र त्वरित गति से कार्य करते हुए स्थापित किये गये हैं तथा शेष 05 नग संयंत्रों की स्थापना प्रगतिरत है। सोलर संयंत्रों के माध्यम से रात्रि के समय पर्याप्त चैक चैराहों एवं ग्रामों के प्रमुख स्थलों में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित हो रही है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो रही है साथ ही ग्रामीणों को सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में भी आसानी हो रहा है।
क्रेडा सी.ई.ओ. राजेश सिंह राणा के नेतृत्व में क्रेडा द्वारा स्थापित किए जा रहे सभी संयंत्रों में गुणवत्ता मानकों एवं नियमानुसार प्रक्रिया का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। हर स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
सुरक्षित और आरामदायक महसूस कर रहे
सी.ई.ओ. के निर्देश पर क्रेडा के मैदानी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा योजना से लाभान्वित ग्राम दुलेड़, साकलेर, गुडराजपाड एवं सालातोंग के ग्रामीणों से चर्चा की गई, ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि पहले रात के समय गांव में अंधेरा छा जाता था, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो जाता था। लेकिन अब रोशनी के कारण हम सुरक्षित और आरामदायक महसूस करते हैं। साथ ही बच्चों को देर शाम तक खेलने में कोई परेशानी नहीं हो रही है।
ग्रामीणों ने माननीय मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय  का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुविधा उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आई है। नियद नेल्लानार योजना ने माओवाद प्रभावित इन गांवों में विकास की किरणें पहुंचा रही है और ग्रामीणों के जीवन में सुरक्षा, सुविधा और खुशहाली का नया अध्याय जोड़ा है।
सोलर हाई मास्ट संयंत्र के सफल क्रियान्वयन के अतिरिक्त नियद नेल्लानार योजना में सम्मिलित ग्रामों में इसके अतिरिक्त सभी ग्रामों में जल जीवन मिशन अंतर्गत सोलर ड्यूल पम्पों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही सौर सुजला योजना के माध्यम से किसानों को सोलर पम्प प्रदाय कर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
यह पहल माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव और विकास के संकेत दे रही है, और ऐसे सुदूर गांवों में शांति और समृद्धि का नया अध्याय लिखने की ओर एक कदम है। इस योजना का उद्देश्य केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ गांवों तक पहुंचाना है। इस हेतु ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ,क्रेडा-अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी एवं क्रेडा-सीईओ राजेश सिंह राणा एवं क्रेडा विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुविधा उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाई है।
scroll to top