Close

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन आज, बांग्लादेशी घुसपैठियों का उठेगा मुद्दा, हंगामे के आसार

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पांच दिवसीय सत्र का आज दूसरा दिन है। आज की कार्यवाही में हंगामे के आसार है। जानकारी के मुताबिक आज भी सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच जोरदार हंगामे के आसार है। आज सदन में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठेगा। सदन के पटल पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी बकाया कर, ब्याज एवं शास्ति के निपटान का बिल पेश करेंगे। इसके अलावे सात विभागों की वार्षिक रिपोर्ट भी सदन में रखी जाएगी। बता दें कि मानसून सत्र के पहले ही दिन सत्ता पक्ष के विधायक के सवाल पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा घिर गए। मामला पटवारी से राजस्व निरीक्षक की विभागीय परीक्षा में अनियमितता से जुड़ा था। भाजपा के विधायक राजेश मूणत ने सवाल पूछा कि अब तक इस मामले में एफआईआर क्यों नहीं कराई गई? इस पर मंत्री टंकराम वर्मा ने जवाब दिया कि अभी ईओडब्ल्यू जांच कर रही है।



इसी बीच विपक्ष ने भी वर्तमान सरकार का मुद्दा बताते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग कर दी। तब मंत्री ने कहा कि ईओडब्ल्यू जांच कर रही है। अगले सत्र से पहले कार्रवाई हो जाएगी। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष सदन से वॉकआउट कर गया। इधर, भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में भर्ती में रोस्टर का पालन नहीं करने का मुद्दा उठाया। इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि 10 विभागों में से 8 विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। अभी जांच चल रही है।

 

scroll to top