#प्रदेश

कवर्धा : कावड़ियों से भरी पिकअप वाहन का हुआ ब्रेक फेल, गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी

Advertisement Carousel

कवर्धा। कवर्धा जिले से इस वक्त बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां पोलमी मोड़ के पास कांवरियों से भरी पिकअप वाहन ब्रेक फेल होने के कारण पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गई, ईश्वर की कृपा से सभी कांवरिया सुरक्षित बच गए. किसी भी प्रकार की बड़ी क्षति नहीं हुई. इस बीच कुछ कांवरियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं, जिनको प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.



मिली जानकारी के अनुसार सभी कांवड़िया सावन महीने के पावन अवसर पर ग्राम डोढा पौनी से अमरकंटक की ओर जा रहे थे. तभी अचानक ब्रेक फेल होने से हादसा हो गया, जिसके बाद वहा ग्रामीणों की भीड़ लग गई.