Close

सोमवार दोपहर बाद ब्लॉक हुआ भुतेश्वरनाथ का रास्ता , मुख्यालय से टूटा संपर्क

Advertisement Carousel

 



गरियाबंद। सावन के पहले ही सोमवार भुतेश्वरनाथ का रास्ता दोपहर के बाद ब्लॉक हो गया है । अंचल में लगातार हो रही बारिश की वजह से आज सोमवार दोपहर के बाद पारागांव नाले में बाढ़ आ गई। बाढ़ का पानी पुलिया के ऊपर तक आ गया, जिसकी वजह से जिला मुख्यालय से भुतेश्वरनाथ धाम का रास्ता कई घंटों से बंद हो गया है , इसके साथ ही साथ ग्राम पारागांव, छिंदोला, जड़जडा, मारागांव ,पेंड्रा जैसे गांवों का आवागमन भी अवरुद्ध हो गया है। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है।
मौके पर उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी ( रा ) विशाल महाराणा ने बताया कि पुलिया के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है जिसकी वजह से लोगों को पुलिया पार नही करने की चेतावनी दी जा रही है। राजस्व तथा पुलिस विभाग के कर्मी भी मौके पर उपस्थित है। समाचार लिखे जाने तक रास्ता क्लियर नही हुआ है।
विदित हो कि सावन के महीने में सैंकड़ो की संख्या में कावरियों का जत्था साथ ही दर्शनार्थी भूतेश्वर नाथ पहुंचते हैं। किंतु वापसी का रास्ता जाम हो गया है। एक जानकारी के अनुसार पारागांव से डोंगरीगांव होते हुये गरियाबंद पहुंचा जा सकता है।

scroll to top