नेशनल न्यूज़। मनाली में बाढ़ में बही पंजाब रोडवेज की बस के मलबे में 3 शव मिले हैं। बस को मलबे से निकाला जा रहा है। इस बस में सफर कर रहे 9 यात्री अभी लापता हैं। बाढ़ में बहे 40 लोगों के शव अब तक बरामद हो चुके हैं तथा अभी तक 35 से अधिक लोग लापता हैं उनकी भी पुलिस तलाश में जुटी है। यह बस 10 जुलाई को बाढ़ में बह गई थी।
पुलिस के अनुसार जो शव मंगलवार को मिले हैं वे मां, बेटी व दादा के हैं। मृतकों की पहचान अब्दुल (62), परवीन (32), अल्वीर (5) निवासी मुसाफिर खाना जनपद अमेठी के कादिम अलीगांव उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जो लोग अभी लापता हैं उनमें बहार (40), नजमा (35), इश्तिहार (21), उमेरा बीबी (20), करीना (18), वारिस (12), मौसम (6) व एजाज अहमद शामिल हैं।
बस में अन्य लोगों के होने की भी आशंका है। अब तक जो 40 शव मिले हैं उनमें ब्यास नदी में कुल्लू, मंडी और कांगड़ा में मिले शव भी शामिल हैं। एस.पी. साक्षी वर्मा ने बताया कि अन्य शवों को ढूंढने के प्रयास जारी हैं। लापता लोगों को भी ढूंढा जा रहा है।