Close

गौ रत्न, कृष्ण मित्र, छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान हेतु नाम आमंत्रित

रायपुर ।श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं विकास समिति रायपुर की एक बैठक हुई जिसमें आगामी माह जन्माष्टमी पर होने वाली दही हांडी लूट प्रतियोगिता की तैयारी के संबंध में संपन्न हुई जिसमें आगामी 7 सितंबर को होने वाली प्रदेश स्तरीय दही हांडी लूट प्रतियोगिता के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति गौ सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति या संस्था को गौ रत्न अवार्ड ,खेलकूद, कला, संस्कृति ,साहित्य ,समाज सेवा में कार्य करने वाले को कृष्ण मित्र सम्मान ,छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान की उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा ।उसी कड़ी में पुलिस सेवा , सैन्य सेवा और साहसी बच्चों को कृष्ण बलराम शौर्य सम्मान की उपाधि देकर अलंकृत किया जाएगा ।

इस हेतु समिति ने 25 अगस्त तक नाम आमंत्रित किए हैं सम्मान प्राप्त करने हेतु समिति के कार्यालय द्वारिकाधीश भवन ,उमंग कॉलोनी टिकरापारा, रायपुर मैं फोन नंबर 95750 03333 पर संपर्क कर सकते हैं ।
समिति की बैठक में निश्चित किया गया कि दही से भरे मटके को क्रेन मोटर की सहायता से लटकाया जाएगा रावण भाटा मैदान में होने वाली इस प्रतियोगिता में सभी वर्ग के लोगों को अवसर दिया गया है सब बच्चे महिला पुरुष और सबको अलग-अलग पुरस्कार भी दिए जाएंगे ।

उक्त बैठक में विजयपाल, धनु लाल देवांगन, हरी राम सेन ,रतन बैद,गोवर्धन झावर, सुभाष बुंदेल, पीयूष परिहार, माधव लाल यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में समिति के सचिव धनु लाल देवांगन और अध्यक्ष माधव लाल यादव ने दी।

 

scroll to top