Close

एशियन कप में वुड बॉल गेम के लिए चयनित भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पैरी नदी के किनारे किया अभ्यास

0 कोरिया के डोंगे में 26 अगस्त से शुरू होगी प्रतियोगिता

0 खिलाड़ी बोले गेम के तैयारी के लिए सटीक स्थान मिला,कलेक्टर का भी जताया आभार

गरियाबंद। गरियाबंद के पैरी नदी का बड़ा रेत इलाका वुड बॉल गेम के प्रशिक्षण के लिए सहायक साबित हो रहा है।पिछले 5 दिनो से नदी के सुनहरे रेत में वुड बॉल के खिलाड़ी प्रेक्टिस कर रहे हैं।छत्तीसगढ़ वुड बॉल एसोसियशन के सचिव जितेंद्र पटेल ने बताया कि 26 अगस्त से 1 सितंबर तक कोरिया के डोंगे में फर्स्ट बीच एशियन वुड बॉल गेम का आयोजन हो रहा है।भारतीय वुड बॉल संघ के तत्वाधान में टीम में 9 खिलाड़ी चयनित हैं।टीम में केरल,मुंबई,एमपी,सीजी के खिलाड़ी चयनित हुए हैं।बीच गेम के प्रेक्टिस के लिए पैरी नदी का लम्बा चौड़ा और साफ रेतीला मैदान काफी उपयुक्त था।छत्तीसगढ़ संघ ने इस स्थान को पहले देखा था। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के विशेष सहयोग से 5 दिन का प्रेक्टिस आज संपन्न हुआ है।टीम के कैंप कोच श्रृंगी शर्मा व ने बताया कि समुद्र तट पर गेम खेला जाना है ,यह पहली बार हो रहा है।भिड़ भाड़ रहित और स्वच्छ इलाका होने के कारण पैरी नदी का रेतीला मैदान हम सभी के अभ्यास के लिए उपयुक्त साबित हुआ ।केरल से आई दिया मिलिम बताती हैं की केरल में बड़े बड़े समुद्र तट हैं, पर वुड गेम के लायक साफ सुथरा नदी तट गरियाबंद का है।

कलेक्टर वुड बॉल के हैं खिलाड़ी

जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल गोल्फ और वुड बॉल के खेल में माहिर है।इस नाते सीजी वुड बॉल एसोसियशन से भी जुड़े हुए है।इलाके के भौगोलीक परस्थिति से वाकिफ भी है ऐसे में कलेक्टर के पहल पर भारतीय टीम को मैच अभ्यास के लिए बेहतर माहौल मिला,यह जिले के लिए गौरव की बात है की छालीवुड के बाद अब पैरी का सुंदर नजारा और रेत का मैदान अब किसी राष्ट्रीय खेल के लिए काम आ गया।कलेक्टर अग्रवाल ने इसे भविष्य में स्थाई रूप से अभ्यास स्थान बनाने प्रस्ताव भेजने की बात कही है।

scroll to top