#प्रदेश

रामदेव जयंती उत्सव 2 सितंबर को, रामदेव बाबा की निकलेगी शोभायात्रा

Advertisement Carousel

रायपुर। लक्ष्मी रणछोड़ धर्मार्थ न्यास द्वारा संचालित बाबा रामदेव मंदिर, फाफाडीह चौक , इस वर्ष , अपना 48 वा वर्ष धूमधाम से मनाने जा रहा है । इस उपलक्ष में दिनांक 2 सितंबर दिन मंगलवार को सुबह 9:00 बजे मंदिर प्रांगण से रामदेवपिर बाबा की भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जिसका मार्ग देवेंद्र नगर चौक से होते हुए टिंबर मार्केट स्थित, पाटीदार भवन पहुंचेगी तथा कच्छ कड़वा पाटीदार भवन में बाबा रामदेव जी की स्थापना होगी दोपहर पूजा आरती आदि होगी । तत्पश्चात , स्थानीय गुजराती कलाकारों द्वारा एवम् शीतलबेन व्यास की मंडली द्वारा भजन, कीर्तन,भक्ति गीतों की प्रस्तुति होगी।



दिनांक 3 सितंबर को मंदिर में ग्रह सांती मंडल पूजन , दुग्ध अभिषेक एवम हवन का कार्यक्रम प्रात 9:00 बजे से 12:00 तक संपन्न होगा ,धर्मलाभ प्राप्त करने हेतु सभी श्रद्धालु भक्तों की उपस्थित प्रार्थनीय है