#प्रदेश

ए.आई.बी.एफ.कोर कमेटी की हुई बैठक ,सर्व सहमति से पुनः गुणनीधि मिश्रा प्रदेषाध्यक्ष बनाये गये

Advertisement Carousel

 



विगत दिनों तेलीबांधा रायपुर स्थित किंग्सवे होटल में ऑल इंडिया ब्राह्मण फ्रंट राष्ट्रीय समिति के कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न हुआ। इस बैठक में आन्ध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ आदि प्रान्तों से विप्रजनों कि उपस्थिति रही। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वाय.राम नरसिम्हन द्वारा भगवान परशुरामजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ बैठक का शुभारम्भ किया गया। छत्तीसगढ़ प्रान्तीय अध्यक्ष गुणनिधि मिश्रा ने सभाकक्ष में उपस्थित समस्त विप्रजनों का सम्मान अंगवस्त्रम से करते हुए कहा गया कि रायपुर के समस्त विप्र-संगठन परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए विविध कार्यक्रमों को सम्पन्न कराते हैं। यहाँ स्थानीय, जिला स्तरीय व प्रादेश इकाई का गठन जल्द ही किया जायेगा। इस बैठक का सफल संचालन करते हुए संगठन के वरिष्ठ सदस्य एवं हिन्दी-सेवी डॉ. मीनकेतन दास ने उपस्थित समस्त विप्रजनों का अभिनंदन करते हुए ऑल इंडिया ब्राह्मण फ्रंट की विस्तृत जानकारी देते हुए अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि वर्तमान परिवेश में ब्राह्मण संगठन को सशक्त बनाने के लिए समस्त राष्ट्रीय समितियों को एक मंच पर लाने की नितान्त आवश्यकता है, जिसमें आप सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है।

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने विप्र समाज को संगठित करने के लिए अपने- अपने विचार व्यक्त किये। फ्रंट के अध्यक्ष महोदय द्वारा वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट सरोज षडंगी और डॉ. मीनकेतन दास के मार्गदर्शन से संगठन को मजबूत बनाने व विभिन्न संगठनों को एक मंच पर लाने में राज्य प्रमुख गुणनिधि मिश्रा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। आगामी बैठक हैदराबाद में आयोजित करके विभिन्न राष्ट्रीय संगठनों को आमंत्रित करना निश्चित किया गया। राष्ट्रीय संगठन के इस महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्ष वाय.राम नरसिम्हन (रामजी), कोषाध्यक्ष एडवोकेट निवेदिता मिश्रा, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ. आभा शर्मा, छत्तीसगढ़ प्रान्तीय अध्यक्ष गुणनिधि मिश्रा, प्रमुख सलाहकार एडवोकेट सरोज षडंगी एवं डॉ. मीनकेतन दास, गोपीनाथ मिश्रा, सुरेश गंतायत, बी.व्ही. एस.राजकुमार, एस.व्ही.रमण मूर्ति, श्रीमती प्रीति दाश मिश्रा, श्रीमती ए.मणि, श्रीमती साधना शर्मा, श्रीमती सुषमा सामंतराय, श्रीमती सरस्वती दुबे, रज्जन अग्निहोत्री, जयप्रकाश मिश्रा, राजीव शर्मा, वीरमणि प्रसाद चैबे, सुधीर कुमार चैबे, दीपेश मिश्रा की गौरवमयी उपस्थिति रही ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी द्वारा गुणनिधि मिश्रा को पुनः छत्तीसगढ़ के प्रान्तीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी के साथ ओड़िषा राज्य एवं छ.ग. राज्य की अतिरिक्त प्रभार प्रदान की गई। अंत में वरिष्ठ सदस्य गोपीनाथ मिश्रा ने उपस्थित सभी ब्राम्हण समाज के सदस्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया। समाज के संरक्षक तथा उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा पूर्व, आई.ए.एस. गणेष शंकर मिश्रा, पूर्व आई.एफ.एस राकेष चतुर्वेदी, सुरेश मिश्रा, पी. सी. मिश्रा, पीयूष मिश्रा, हरिओम शर्मा, नंदलाल मिश्रा, गणेष शर्मा, अयोध्या प्रसाद मिश्रा, हेमंत दास, वृंदावन पंडा, बलदेव मिश्रा, दिनेश शुक्ला, नीलकंठ त्रिपाठी, नंदलाल मिश्रा, नरेन्द्र देवता, अजय देवता, सौरभ मिश्रा, पितांबर मिश्रा, आलोक त्रिपाठी, प्रियांषु दिक्षित,सहित अन्य समाज प्रमुखो एवं अनेक ब्राम्हण संगठनों द्वारा नवीन दायित्व के निर्वहन हेतु सुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।