#प्रदेश

रायपुर पहुंचे पीएम मोदी, मंत्री अमरजीत भगत ने एयरपोर्ट में किया स्वागत

Advertisement Carousel

रायपुर। रायपुर पहुंचे पीएम मोदी का मंत्री अमरजीत भगत ने स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल उपस्थित थे। खबर लिखे जाने तक पीएम मोदी बिलासपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. आपको बता दें कि भले ही पीएम मोदी के दौरे और परिवर्तन यात्रा के बिलासपुर में समापन को लेकर सियासत गर्म हो रही है.



लेकिन बिलासपुर संभाग में पीएम मोदी की दो सभाओं को हल्के में नहीं लिया जा सकता.अपने पहले दौरे में पीएम मोदी ने प्रदेश को 6 हजार करोड़ की सौगातें दी थी.वहीं अब परिवर्तन महा संकल्प यात्रा में बीजेपी का चुनावी शंखनाद करने मोदी बिलासपुर आ रहे हैं. जिसका असर बिलासपुर की संभाग की विधानसभा सीटों पर जरुर पड़ेगा.