Close

Jammu and Kashmir Phase 3 Election Live: आखिरी चरण का मतदान जारी, बूथों पर लगी मतदाताओं की कतार

 

जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग हो रही है। सात जिलों की 40 सीटों पर मतदान हो रहा है। 39 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। पढ़ें पल पल का अपडेट

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद कहते हैं, “सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि आप अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचें और अपना वोट डालें। सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है और ये सिर्फ युवाओं का मुद्दा नहीं है, ये पूरे समाज का मुद्दा है। पिछले कई वर्षों से रोजगार के लिए कोई योजना या कार्यक्रम नहीं बना। चुनाव मुद्दों पर लड़े जाते हैं लेकिन लोगों के मुद्दे कोई नहीं उठाता। जम्मू-कश्मीर के मतदाता सरकार बनाएंगे। वो जिसे वोट देंगे, वही सरकार बनाएगा।

उधमपुर के एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े लोग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज मतदान करने के लिए उधमपुर के एक मतदान केंद्र पर लोग कतार में खड़े हैं। केंद्र शासित प्रदेश के 7 जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में पात्र मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

भाजपा उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने किया मतदान
जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने जम्मू के पुरखू सरकारी स्कूल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। भाजपा उम्मीदवार शाम लाल शर्मा कहते हैं, “यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। जम्मू-कश्मीर के लोग लंबे समय से विधानसभा चुनावों का इंतजार कर रहे हैं। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें इस बात का सबूत हैं कि लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव चाहते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि जम्मू प्रांत की 24 सीटों पर लोग पिछले कई सालों का मतदान रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं…मैं मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को चुनें…”

‘पिछले 10 वर्षों में भाजपा द्वारा किए गए अत्याचारों का अपने वोट के जरिए बदला लेंगे मतदाता’
जम्मू ईस्ट से कांग्रेस उम्मीदवार योगेश साहनी कहते हैं कि “धर्मनिरपेक्षता की जीत होगी और लोग पिछले 10 सालों में भाजपा द्वारा किए गए अत्याचारों का अपने वोट के ज़रिए बदला लेंगे। कांग्रेस ने यह नहीं कहा कि हम अनुच्छेद 370 लाएंगे, लेकिन हमारी मांग होगी कि जम्मू के युवाओं को उनकी नौकरी मिले और उनकी जमीन भी सुरक्षित रहे। राज्य का दर्जा बहाल हो। मेरी लोगों से अपील है कि हम सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं और मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे जाकर वोट करें और घर पर न बैठें…”

scroll to top