#प्रदेश

कांकेर में तेंदुए ने मचाया आतंक, 11 साल के बच्चे पर किया हमला, हालत गंभीर

Advertisement Carousel

कांकेर। जिले में तेंदुए का आतंक बरकरार है. एक बार फिर तेंदुए ने 11 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला किया है. इससे गंभीर रूप से घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा. यह घटना दुधावा का है.



 

जानकारी के मुताबिक, दुधावा निवासी 11 वर्षीय नीरज ध्रुव गली में खेल रहा था. इस दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया, जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही तेंदुए ने इलाके के तीन बच्चों पर हमला किया था, जिसमें एक बच्चे की मौत हुई थी.