Close

विधानसभा चुनाव के लिए सीपीआई ने 7 विधानसभा सीटो पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान


Ad
R.O. No. 13250/31

रायपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीपीआई ने 7 विधानसभा सीटो पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है कोंटा से राज्य सचिव मनीष कुंजाम लड़ेंगे।



 

नारायणपुर से फूलसिंह, चित्रकोट से रामूराम मोरया, केशकाल से दिनेश मरकाम, कोंडागांव से जयप्रकाश नेताम, बीजापुर से पी लक्ष्मी नारायण, दंतेवाड़ा से भीम सेन मंडावी को मैदान में उतारा है।

scroll to top