Close

शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर में आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम का हुआ समापन

रायपुर। शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर, में आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम के अंतिम दिवस की शुरुआत प्रोफेसर डॉ. एम. आर. खान (प्राचार्य जीईसी रायपुर ) तथा प्रोफेसर डॉ श्वेता चौबे, विभागाध्यक्ष (बेसिक साइंस) जी के द्वारा वीणापाणि माँ सरस्वती जी को पुष्पांजलि देकर तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत प्रोफेसर डॉ. एम. आर. खान (प्राचार्य जीईसी रायपुर ) ने अपने उद्बोधन के साथ किया। प्राचार्य जी ने छात्रों को बताया कि एक इंजीनियर के रूप में विश्लेषणात्मक क्षमता होना कितना महत्वपूर्ण है और छात्रों को एक इंजीनियर की तरह विश्लेषणात्मक रूप से सोचने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. खान ने यह भी कहा कि प्रकृति हमेशा चुनौतियां पेश करती है और उसी के अनुसार विकसित होती है, इसलिए इंजीनियरों के रूप में हमारे लिए भी विकसित होना महत्वपूर्ण है।



बुनियादी सिद्धांतों को लागू करना और गणितीय सहसंबंध खोजने की क्षमता के साथ-साथ एक अद्वितीय समाधान प्रदान करना भी एक इंजीनियर का एक महत्वपूर्ण गुण है । उन्होंने यह भी कहा कि पारस्परिकता के नियम का पालन करने से व्यक्ति एक अच्छा इंसान बनता है। अंतिम दिवस के दूसरे सत्र में सभी विभागों के विभागाध्यक्षों का जिनमें प्रोफेसर डॉ. अजय गर्ग (विभागाध्यक्ष सिविल विभाग), प्रोफेसर डॉ. आरएच तालवेकर, (विभागाध्यक्ष सीएसई और ईटीएंडटी), प्रोफेसर डॉ. अजय त्रिपाठी, (विभागाध्यक्ष मैकेनिकल विभाग) और प्रोफेसर डॉ. आरएस परिहार, (विभागाध्यक्ष ईईई विभाग) शामिल रहे, उनके आथित्य में उन्हें पौधे देकर स्वागत किया गया।

अतिथियों के आगमन के पश्चात विभिन्न शाखाओं के नवप्रवेशित विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य, एकल नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद, सिविल विभाग से राज अधिराज देवांगन और सीएसई विभाग से हिशांत अग्रवाल और अलीशा परिदा ने नव प्रवेशित छात्रों की ओर से 15 दिवसीय कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इसके बाद, प्रोफेसर डॉ एमआर खान, प्रोफेसर डॉ श्वेता चौबे और अन्य सभी अतिथियों ने इंडक्शन कार्यक्रम में योगदान देने वाले सभी स्वयंसेवकों और सभी संकायों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। दिन का समापन जीईसीआर के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. एमआर खान के समापन भाषण के साथ हुआ।इंडक्शन कार्यक्रम का समापन जीईसी रायपुर के नव प्रवेशित छात्रों के लिए आयोजित 15 दिवसीय प्रेरण कार्यक्रम के उल्लासपूर्ण आयोजन करने में अपार सहयोग करने वाले सभी संकायों, स्वयंसेवकों, मुख्य वक्ताओं और कर्मचारियों के प्रति सहायक प्रोफेसर शशिबाला किंडो द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी डॉ. अनिल माँझी एवं श्री प्रशांत साहू ने मीडिया को जानकारी साझा करते हुए सूचना दी कि, उक्त कार्यक्रम प्रो. डॉ. एस. के. दबड़गाँव, प्रो. डॉ. एस. डी. दीवान, डॉ. रचना रस्तोगी, सुश्री शशिबाला किंडो, श्री अनिल खत्री, डॉ. आर. एन. देवांगन, डॉ विनीत कुमार शुक्ला, डॉ गणेश राम बंजारे, श्री तुकेश्वर देवांगन, डॉ. आरती श्रीवास्तव, श्री आशीष सिंह ठाकुर, आदि की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

scroll to top