रायगढ़। आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन नवम्बर 2023 के परिप्रेक्ष्य में आबकारी आयुक्त महादेव कावरे और कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार की गई जिला रायगढ़ और उड़ीसा राज्यों के सीमावर्ती जिलों के आबकारी अमलों की संयुक्त छापामार कार्यवाही में बड़ी सफलता मिली है।
जिले के बलेरिया नाला के किनारे उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र में आबकारी वृत्त रायगढ़ , बेल पहाड़ एक्साइज स्टेशन उडीसा और मोबाइल यूनिट झारसुगुड़ा की संयुक्त छापामार कार्यवाही में 20 ड्रमों और 60 बोरों में कुल 4000 किलोग्राम फर्मेंटेड वाश ( महुआ लाहन ), और कुल 255 लीटर अवैध आसवित मदिरा बरामद की गई है।