रायपुर। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर की शाम पहली बार T20 इंटरनेशनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों ही टीमें रायपुर एयरपोर्ट पहुंची. यहा से दोनों टीमें एक होटल कोर्टयार्ड मैरियट पहुंच गई है. ये टीमें दो अलग-अलग बसों में पहुंची हैं.
होटल में खिलाड़ियों की सुरक्षा में SP से लेकर आरक्षकों को तैनात किया गया है. एसपी, एडिशन एसपी, चार डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, आरक्षक सहित कुल 40 जवान तैनात किए गए हैं.