#प्रदेश

Breaking News: पाटन से सीएम भूपेश बघेल ने भतीजे विजय बघेल को 18673 मतों से हराया

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. रुझानों में भाजपा की सरकार बन रही है. वहीं पाटन से सीएम भूपेश बघेल चुनाव जीत गए हैं.



उन्होंने अपने भतीजे भाजपा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल को 18673 मतों से हराया है.भूपेश बघेल को 91393 और विजय बघेल को 72720 वोट मिले हैं.