#प्रदेश

डीजीपी अशोक जुनेजा ने  नक्सल ऑपरेशन पर ली हाई लेवल मीटिंग

Advertisement Carousel

रायपुर। डीजीपी अशोक जुनेजा ने आज बस्तर संभाग में नक्सल ऑपरेशन पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बता दें कि बीते कुछ दिनों से नक्सली लगातार उत्पात मचा रहे है. IED ब्लास्ट जैसे वारदात को अंजाम देकर जवानों को नुकसान पहुंचा रहे है. आज तड़के सुबह ही गोपनीय सैनिक को मौत के घाट उतार दिया.



पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोपनीय सैनिक बीजापुर थाना क्षेत्र के मनकेली गांव के निवासी छोटू कुरसम सडक़ दुर्घटना में घायल अपने परिचित के लिए एम्बुलेंस लेकर गांव ओर जा रहा था। इस दौरान गोरना गांव के करीब छोटू कुरसम के चाचा राजू कुरसम व 4 उनके अज्ञात साथियों द्वारा एम्बुलेंस को रोककर छोटू कुरसम को अपने साथ ले गये। पुलिस के मुताबिक देर रात छोटू कुरसम को चाचा राजू कुरसम व उनके साथियों द्वारा गला रेतकर हत्या कर शव को गोरना गांव के पास सडक़ पर फेंक दिया.