Close

DPCO ने डिप्रेशन, डायबिटीज, मिर्गी और हार्ट की दवाओं की कीमतों में की कमी , देखिए पूरी लिस्ट

नेशनल न्यूज़। मल्टीविटामिन और डी3 समेत शुगर, दर्द, बुखार, संक्रमण और हृदय रोग संबंधी दवाओं की अधिकतम कीमतें तय कर दी गई हैं। दवा मूल्य नियामक राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (National Pharmaceutical Pricing Authority) ने बुधवार को अपनी 115वीं बैठक में 44 नई दवा फॉर्मूलेशन की खुदरा कीमतें तय की हैं। ‘जी बिजनेस’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक नियामक ने थोक दवाओं और फॉर्मूलेशन में बदलावों को भी अधिसूचित किया, नॉन-शेड्यूल दवाओं और फॉर्मूलेशन की कीमतों की निगरानी की और ड्रग्स मूल्य नियंत्रण आदेश (DPCO) के प्रावधानों के कार्यान्वयन की निगरानी की।

ट्रोइका फार्मास्यूटिकल्स के 250mg/ml ‘पैरासिटामोल इंजेक्शन’ को फिलहाल छूट दी गई है। NPPA ने अपने आदेश में कहा कि कोई भी कंपनी तय कीमत के अलावा सिर्फ GST ही ले सकेगी। इसके अलावा कंपनियां ग्राहक से GST तभी ले सकेंगी, जब उन्होंने खुद इसका भुगतान किया हो। सभी हितधारकों, खुदरा विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों को 15 दिनों में कीमतों में बदलाव के बारे में सूचित करना होगा। यदि कोई कंपनी ऐसा नहीं करती है तो उसके खिलाफ GST एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। NPPA के इस कदम से आईपीसीए लैबोरेटरीज, मैनकाइंड फार्मा, अल्केम लैबोरेटरीज, कैडिला फार्मास्यूटिकल्स, सिप्ला, सनोफी और एबॉट इंडिया जैसी फार्मा कंपनियों पर असर पड़ने की संभावना है।

सस्ती होंगी ये दवाएं
तनाव, मिर्गी, मधुमेह और हल्के माइग्रेन के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाएं सस्ती होंगी। NPPA
के आदेश के अनुसार, सिरदर्द, हल्के माइग्रेन, मस्कुलोस्केलेटल दर्द या दर्दनाक मासिक धर्म के उपचार में इस्तेमाल एसिक्लोफेनाक, पेरासिटामोल, सेराटियोपेप्टिडेज (Aceclofenac, Paracetamol, Serratiopeptidase) की प्रति एक गोली अधिकतम कीमत 8.38 रुपए तय हुई है।

दवा की कीमतें तय
टाइप 2 मधुमेह के व्यस्क रोगियों को दी जाने वाली दवा सीटाग्लिप्टिन फॉस्फेट (sitagliptin phosphate) और मेटफार्मिन हाइड्रोक्लोराइड (metformin hydrochloride) की प्रति एक गोली अधिकतम 9 रुपए में उपलब्ध होगी। मिर्गी के लिए इस्तेमाल लेवेतिरसेटम, सोडियम क्लोराइड आसव (Levetiracetam, sodium chloride infusion) और तनाव में दिए जाने वाले पैरोक्सेटाइन नियंत्रित रिलीज और क्लोनाजेपम कैप्सूल (Clonazepam Capsules) की अधिकतम कीमत क्रमश: 0.89 और 14.53 रुपए रहेगी। मौजूदा समय में इन दवाओं की कीमत बहुत ज्यादा है। इन सभी दवाओं के अधिकतम खुदरा मूल्य में GST शुल्क अलग है, इसे कंपनियां ग्राहक से तभी वसूल सकेंगी जब उन्होंने खुद GST का भुगतान किया हो।

scroll to top