#प्रदेश

सूरजपुर: दिखे बाघ के पैरों के निशान, 8 महीने पहले 3 ग्रामीणों की बाघिन ने ली थी जान, गांव के लोग दहशत में

Advertisement Carousel

सूरजपुर। सूरजपुर के बिहारपुर इलाके में एक बार फिर से बाघ की आमद से ग्रामीण दहशतजदा हैं. खतरे को भांपते हुए वन विभाग सतत् निगरानी करते हुए ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने के लिए कहा है.



बता दें कि सूरजपुर का यह वहीं इलाका है, जहां 8 महीने पहले एक बाघिन के हमले से 3 ग्रामीणों की मौत हो गईं थी. घटना के बाद वन विभाग ने काफी मशक्कत कर बाघिन का रेस्क्यू कर उसे सकुशल रायपुर के जंगल सफारी में छोड़ा था. अब एक बार फिर से बिहारपुर इलाके में बाघ जैसे जानवर के पैरों के निशान मिलने से यहां के रहने वाले ग्रामीणों के बीच भय का माहौल है. लोग डर के साये में घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं.