Close

नेशनल गेम में छत्तीसगढ़ शालेय टीम की सदस्य रही गरियाबंद लक्ष्मी यादव, भारतीय खेल प्राधिकरण के लिए चयनित

 

गरियाबंद। तमिलनाडु के त्रिचापल्ली में आयोजित 67 स्कूल नेशनल गेम्स वॉलीबाल खेल में छत्तीसगढ़ शालेय टीम की सदस्य रही लक्ष्मी यादव का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण में हुआ है।लक्ष्मी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरछेडी की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा है। चयन होने कर शालेय परिवार पिपरछेड़ी के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बता दे कि लक्ष्मी यादव कक्षा पांचवी से ही वॉलीबॉल खेलना प्रारंभ कर दी थी। अपनी बड़ी बहन केशरी यादव जो वॉलीबॉल खेल में पांच बार राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ टीम की सदस्य रह चुकी है, जिनका चयन भारतीय खेल प्राधिकरण में हुवा था का अनुसरण कर इस मुकाम को हासिल की है। अब तक पांच बार राज्य स्तरीय मैच में स्वर्ण एवम रजत पदक प्राप्त कर चुकी लक्ष्मी यादव वर्तमान में वनांछादित ग्राम पिपरछेडी में प्रतिदिन अभ्यास करती है। ग्राम पिपरछेड़ी से प्रतिवर्ष वॉलीबॉल खेल में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होकर छत्तीसगढ़ की शालेय टीम के लिए चयनित होकर गरियाबंद जिला एवम ग्राम का नाम रोशन करते आ रहे हैं।

रोजमर्रा के कार्य कर जीवन यापन करने वाले परिवार की दोनो बहने अपनी पहचान और केरियर खेल के माध्यम से बनाना चाहती है। लक्ष्मी यादव की इस सफलता पर संस्था के प्राचार्य बसंत त्रिवेदी, सरपंच गैंद लाल दीवान, ईश्वर वर्मा, अश्वनी वर्मा ग्राम पटेल, समन्वयक कृष्ण कुमार बया, व्याख्याता गण केपी साहू, बीरेंद्र सिन्हा, किरण दीवान, दिनेश निर्मलकर, दीपक गवली, हरिनारायण यादव, डॉक्टर ओमप्रकाश वर्मा, श्रीमती नूतन साहू, योगेश्वरी यादव, हेमंत दाऊ, रूपेश तांडी, खिलावन साहू, चंद्रकांत ऊके, सूरज महादिक, बैजनाथ नेताम, बाबूलाल बेल, तार सिंग सोरी, सत्येन्न पटेल, हितेश सिन्हा, पुरषोत्तम ध्रुव, रविंद्रा मरकाम, गुलशन वर्मा, रोमेंद्र ध्रुव ने स्वागत करते हुए बधाई दी।

scroll to top