#प्रदेश

दुर्ग के वंदित जैन ने सीए फाइनल एग्जाम में मारी बाजी, देश में मिला 20 वां स्थान

Advertisement Carousel

भिलाई। दुर्ग निवासी सीए हर्ष जैन (सांखला) के पुत्र वंदित जैन ने सीए फाइनल एग्जाम में पूरे देश में 20वां स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. प्रथम अटेम्प्ट में ही वंदित ने ग्रुप 1 और ग्रुप 2 एक साथ पास कर ये कीर्तिमान रचा है. साथ ही उन्होंने सी.एफ.ए. (यू. एस.) के भी दो लेवल उच्च अंकों से उत्तीर्ण किए हैं.



वंदित ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. वंदित ने बताया कि महज 13 साल की उम्र से ही उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें सी.ए. बनना है. जिसके लिए उन्होंने शुरू से दृढ़ता और कड़ी मेहनत को अपनी सफलता तक पहुंचने का एक मात्र रास्ता माना. सुबह जैसे ही द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की वेबसाइट में रिजल्ट आया पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. छत्तीसगढ़ के समस्त सीए और अधिवक्ताओं द्वारा वंदित को फोन पर बधाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई.