क्रेडाई के अध्यक्ष संजय रहेजा एवं सचिव पंकज लोहाटी गेस्ट ऑफ़ ऑनर रहे
विशिष्ट अतिथियों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, कैट सी.जी.चेप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र दोशी, महामंत्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि चेंबर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन भी प्रतिभागी टीमों ने अपना दमखम दिखाया । मैच के दौरान खिलाडियों के चेहरे पर कहीं चमक तो कहीं मायूसी दिखी। जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रही है नए नए रिकार्ड्स बन रहे हैं । छत्तीसगढ़ मार्बल एवं टाईल्स व्यावसायिक संघ ने लगातार दो मैच जीतकर क्वार्टर फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई।
नॉकआउट राउंड के तीसरे दिन के पहले मैच में राम थोक सब्जी विक्रेता संघ ने रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन को 29 रनों से हराया। राम थोक सब्जी विक्रेता समिति के टूकेश महेश्वरी ने अर्द्धशतक जड़ते हुए 71 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच एवं बेस्ट बेटर रहे, वहीं बलदेव 2 ओवर में 3 विकेट लेकर बेस्ट बॉलर।
नॉकआउट राउंड के दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ मार्बल एवं टाईल्स व्यावसायिक संघ ने रायपुर प्लाईवूड ट्रेडर्स एसोसिएशन को 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रनों का लक्ष्य दिया बदले में रायपुर प्लाईवूड ट्रेडर्स एसोसिएशन 10 ओवर में 110 बनाकर आल आउट हो गई। छत्तीसगढ़ मार्बल एवं टाईल्स व्यावसायिक संघ के पंकज बजाज अर्द्धशतक जड़ते हुए 56 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच एवं बेस्ट बेटर रहे, अनमोल गोलछा 2 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके और बेस्ट बॉलर का ख़िताब अपने नाम किया।