#प्रदेश

कमलादेवी संगीत महाविद्यालय ने सांस्कृतिक संध्या में बिखेरी सतरंगी छटा

Advertisement Carousel

रायपुर। कमला देवी संगीत महाविद्यालय, रायपुर के छात्रों ने एक शानदार प्रदर्शन में साझा किया, जिसमें समूह तबला, लोकगीत और नृत्य का आत्मविश्वास भरा उत्साह दिखाया। हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, वाद्यवृंद और गायन में छात्रों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रमुख अतिथि पुरंदर मिश्रा , रायपुर उत्तर के विधायक, ने इस सांगीतिक महोत्सव को आदर्श से सम्मानित किया।



इस मौके पर रायपुर के उत्कृष्ट व्यक्तित्व तरल मोदी जी ने अध्यक्षता की और विशेष अतिथि अजय तिवारी ने भी उपस्थित रहकर छात्रों को प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विद्यानाथ सिंह ने इस सफलता के पीछे छात्रों और कर्मचारियों का साथ देने का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ आरती सिंह ने किया।इस मौके पर कमलादेवी संगीत महाविद्यालय के स्टूडेंट्स ने मनमोहक प्रस्तुति दी।