#प्रदेश

छत्तीसगढ़ में अब NGDRS के तहत होगा दस्तावेज़ का पंजीयन

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में NGDRS एक नये प्रणाली के तहत दस्तावेज़ का पंजीयन प्रारंभ किया जा रहा है। परीक्षण के तौर पर यह प्रणाली पूरे धमतरी और महासमुंद ज़िले में पहले से ही दस्तावेजों का पंजीयन किया जा रहा है।



15 जनवरी से इसे रायपुर के एक पंजीयन ऑफिस और तिल्दा में भी प्रारंभ किया जाएगा। शीघ्र ही राज्य के अन्य पंजीयन कार्यालय में इसे चरणबद्ध कार्यक्रम के अनुसार लागू किया जाएगा।NGDRS पंजीयन प्रणाली पूर्व प्रणाली से ज़्यादा पारदर्शी आसान और कम समय में पंजीयन किया जाएगा।