#प्रदेश

Breaking: छत्तीसगढ़ शासन ने नियुक्त किए सात अतिरिक्त महाधिवक्ता, सात उपमहाधिवक्ता, देखें पूरी सूची

Advertisement Carousel

बिलासपुर। महाधिवक्ता के तौर पर प्रफुल्ल भरत की नियुक्ति के बाद राज्य शासन के विधि विभाग ने सात अतिरिक्त महाधिवक्ता, सात उपमहाधिवक्ता, 16 शासकीय अधिवक्ता, 12 उप शासकीय अधिवक्ता समेत 22 पैनल लायर नियुक्त किए हैं.



छत्तीसगढ़ शासन के विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा सूची में बतौर अतिरिक्त महाधिवक्ता वायएस ठाकुर, रणवीर सिंह मरहास, आशीष शुक्ला, राजकुमार गुप्ता, बीडी गुरु, विवेक शर्मा, सुनील काले को नियुक्त किया गया है. इसी तरह उपमहाधिवक्ता के तौर पर प्रवीण दास, यूकेएस चंदेल, विनय पांडेय, शशांक ठाकुर, नीरज शर्मा, सौरभ पाण्डेय नियुक्त किए गए हैं.

[pdf-embedder url=”https://samvetsrijan.com/wp-content/uploads/2024/01/568-1.pdf” title=”568 (1)”]

[pdf-embedder url=”https://samvetsrijan.com/wp-content/uploads/2024/01/568.pdf”]