#मनोरंजन

दिव्या अग्रवाल ने शादी से पहले की बैचलरेट पार्टी

Advertisement Carousel

नईदिल्ली। ऐस ऑफ स्पेस पंच बीट और टटलूबाज जैसे टीवी शोज से नाम कमा चुकीं एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल कुछ ही दिनों में मंगेतर अपूर्व पडगांवकर के साथ शादी रचाने जा रही हैं। दिव्या अग्रवाल ने शादी से पहले अपने दोस्तों के साथ गोवा में बैचलरेट पार्टी एन्जॉय की। दिव्या अपने दोस्तों के साथ गोवा में हैं और शादी से पहले अपनी ब्राइड्समेड्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। हाल ही में, उन्होंने बैचलरेट पार्टी का लुत्फ उठाया, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। दिव्या अग्रवाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बैचलरेट पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की हैं। गोवा के क्लब में पार्टी करने से लेकर स्विमिंग पूल में मस्ती करने तक दिव्या ने ब्राइड्समेड्स के साथ फुल ऑन एन्जॉय किया। इस दौरान एक्ट्रेस स्टनिंग लग रही थीं। दिव्या की दोस्तों ने होने वाली दुल्हन के लिए एक क्रूज पार्टी का अरेंजमेंट किया था। सभी ने क्रूज जहाज में खूब मस्ती की। दोस्तों ने तो दिव्या के लिए सरप्राइज पार्टी दी ही, लेकिन होने वाली दुल्हन ने भी उन्हें एक प्यारा तोहफा दिया। एक्ट्रेस ने सभी को एक प्यारा गिफ्ट बॉक्स दिव्या अग्रवाल ने प्रियांक शर्मा से पहले अपूर्व पडगांवकर को कुछ सालों तक डेट किया था।



इसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया था और एक्ट्रेस की जिंदगी में प्रियांक आए। बाद में प्रियांक से ब्रेकअप के बाद दिव्या अग्रवाल ने रोडीज फेम वरुण सूद को लंबे समय तक डेट किया था। दोनों शादी की प्लानिंग भी कर रहे थे, लेकिन ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की विनर बनने के कुछ महीने बाद ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। वरुण सूद से अलग होने के बाद दिव्या अग्रवाल एक बार फिर अपूर्व पडगांवकर को डेट करने लगीं। 2022 में दोनों ने सगाई की थी। इसके चलते दिव्या को काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था। दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर इसी साल फरवरी में शादी करने वाले हैं। अभी तक शादी की तारीख कन्फर्म नहीं हुई है, लेकिन एक्ट्रेस ने कहा था कि शादी 18 या 20 फरवरी को हो सकती है। एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि उनकी शादी में सिर्फ 50 लोग शामिल होंगे।