Close

नगरीय निकाय चुनाव 2025 : भाजपा ने 10 नगर निगमों में महापौर प्रत्याशियों की घोषणा की, रायपुर से मीनल चौबे, जानें अन्य निगमों की प्रत्याशियों के नाम

Advertisement Carousel

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव 2025 को छत्तीसगढ़ में लेकर आज भाजपा ने आज रायपुर नगर निगम समेत 10 नगर निगमों में महापौर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने एकात्म परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं.



बता दें, इस बार भाजपा ने 10 नगर निगमों में से 5 में महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने रायपुर से मीनल चौबे, दुर्ग से अल्का बाघमार, कोरबा से संजू देवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विधानी और अंबिकापुर से मंजूशा भगत को प्रत्याशी घोषित किया है.

10 नगर निगमों के प्रत्याशियों की नाम:
रायपुर- मीनल चौबे
दुर्ग- अल्का बाघमार
राजनांदगांव- मधुसूदन यादव
धमतरी- जगदीश रामू रोहरा
जगदलपुर- संजय पाण्डे
रायगढ़- जीवर्धन चौहान
कोरबा- संजू देवी राजपूत
बिलासपुर- पूजा विधानी
अंबिकापुर-मंजूशा भगत
चिरमिरी- श्रीराम नरेश राय

scroll to top