#प्रदेश

CG Transfer: राज्य सरकार ने कई विभागों के अधिकारियों को दिया प्रमोशन पोस्टिंग,इंद्रजीत उईके बने जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता

Advertisement Carousel

रायपुर । सामान्य प्रशासन विभाग महानदी भवन अटल नगर ने आवास एवं पर्यावरण विभाग में उप सचिव कलदियुस तिर्की को संयुक्त सचिव के पद पर पदोन्नत किय़ा है। यह आदेश अवर सचिव ने जारी किया।इसके साथ ही राज्य सरकार ने जल संसाधन विभाग ने अधीक्षण और मुख्य अभियंताओें को पदोन्नत किया है।यह आदेश जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर से जारी की गई है।