#प्रदेश

धरमपुरा में श्री हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार का हुआ भूमिपूजन

Advertisement Carousel

 



रायपुर। जिला रायपुर के धरसीवां विकासखंड अंतर्गत स्थित ‌श्री जैतु साव मठ के गांव धरमपुरा में हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार का भूमिपूजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 6 फरवरी 2023 को दोपहर 12 बजे यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सबसे पहले श्री हनुमान जी महाराज की विधिवत पूजा अर्चना की गई, अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला से किया गया.

सभी ने मिलकर भूमि पूजन किया,जीर्णोद्धार कार्य करने वाले ठेकेदार को निर्माण कार्य शुरू करने हेतु चेक में राशि प्रदान की गयी तथा कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए। इस अवसर पर विशेष रूप से महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज, कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता सत्यनारायण शर्मा जी, अजय तिवारी जी, दाऊ महेंद्र अग्रवाल जी, ब्रजबिहारी शास्त्री जी सहित ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।