Close

IAS ऋचा प्रकाश चौधरी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, केंद्रीय वाणिज्य विभाग में उप सचिव नियुक्त, DOPT से आया पत्र

 



रायपुर। आईएएस अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए वाणिज्य विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है. इस संबंध में केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से मुख्य सचिव को पत्र किया गया है.

इसमें बताया गया है कि केंद्रीय स्टाफिंग स्कीम के तहत आईएएस ऋचा प्रकाश चौधरी को वाणिज्य विभाग में उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. चार साल का कार्यावधि पदभार ग्रहण करने के साथ शुरू होगी. इसके साथ ही पत्र जारी होने के तीन सप्ताह के भीतर पदभार ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया गया है.

scroll to top