Close

ऑनलाइन शराब बिक्री में गड़बड़ी! 52 करोड़ से 24 लाख गिरा राजस्व, सीएम विष्णुदेव साय ने की जांच की घोषणा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को विधानसभा में ऑनलाइन शराब बिक्री में राजस्व कमी मामले में जांच कराने की घोषणा की है। साथ ही राजधानी रायपुर में देर रात तक बार खोलने पर सीएम ने कहा कि सख्ती कार्रवाई करने निर्देश दिया गया है। बता दें कि विधानसभा के प्रश्नकाल में भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने शराब दुकानों से मिलने वाले राजस्व का मामला उठाया। धरमलाल कौशिक ने पूछा कि साल 2021-22 में 52 करोड़ 27 लाख रुपए राजस्व की प्राप्त हुई थी और साल 2022-23 में केवल 24 लाख ऑनलाइन शराब बिक्री से राजस्व मिला। आखिर ऐसा कैसे हो गया, क्या इस मामले की जांच कराएंगे? इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी। ऑनलाइन राजस्व मामले के बाद धरमलाल कौशिक ने रायपुर में देर रात तक बार खुलने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि राजधानी के वीआईपी रोड में टाइम लिमिट से ज्यादा समय तक बार खुल रहे हैं। बार में गोली चल रही है। मारपीट की घटनाई हो रही है। इस पर सख्ती करेंगे? मुख्यमंत्री ने कहा कि सख्ती से नियम का पालन करने निर्देश दिया गया है।

scroll to top