Close

गरियाबंद के छात्रा एवं व्याख्याताओं का फोल्डस्कोप कार्यशाला में चयन

 

गरियाबंद। पुरानी बस्ती रायपुर स्थित नवीन सरस्वती कन्या उ. मा. विद्या. के संगोष्ठी कक्ष में राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा फोल्डस्कॉप कार्यशाला का आयोजन संभाग स्तर पर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस(TISS) मुंबई के सहयोग से किया गया। इस कार्यशाला के लिए गरियाबंद जिले से व्याख्याता डॉ. ओमप्रकाश वर्मा, संध्या वर्मा, सतीश कुमार मालवीय, मीनाक्षी शर्मा, भावना देवांगन, विजेता देवानी, समीक्षा गायकवाड, दिव्या प्रधान, ललिता तिवारी, यमुना सोनवानी का चयन हुआ था।

इस कार्यशाला में मुखतः फोल्डस्कोप जो की विज्ञान प्रयोगशाला में प्रयोग होने वाले माइक्रोस्कोप का एक अच्छा विकल्प है, का विस्तृत ज्ञान व बनाना सिखाया गया, जो की निश्चित रूप से विधर्थियो के लिए लाभदायक होगा। TISS के कोर्स पर क्रेडिट प्राप्त करने पर सभी को सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ। प्रशिक्षणार्थियो ने इस विशेष कार्यशाला के लिए समग्र शिक्षा, TISS टीम के साथ साथ गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद को धन्यवाद दिया।

scroll to top