Close

महाकुंभ 2025: सासू मां संग महाकुंभ पहुंची कैटरीना, स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का लिया आशीर्वाद

Advertisement Carousel

मुंबई। प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ अपने आखिरी चरण में हैं। ऐसे में आम जनता से लेकर बाॅलीवुड स्टार्स महाकुंभ पहुंच रहे हैं। आज सुबह अक्षय कुमार ने संगम में डुबकी लगाई थी। वहीं अब कैटरीना कैफ अपनी सास वीणा कौशल के साथ महाकुंभ पहुंच गई हैं।



कैटरीना की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। महाकुंभ में परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया। इस दौरान कैटरीना कैफ ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं। कैटरीना ने पिंक सूट पहना था। उन्होंने ओपन हेयर्स और ब्लैक शेड्स से लुक को पूरा किया। वहीं उनकी सासू मां ब्लू सूट में नजर आईं।

कैटरीना कैफ अपनी सास के साथ अक्सर धार्मिक स्थानों पर जाती रहती हैं। कुछ समय पहले सास-बहू की जोड़ी शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने के लिए गई थीं।

विक्की कौशल अपनी फिल्म छावा के प्रमोशन के दौरान महाकुंभ गए थे. छावा के लिए विक्की आशीर्वाद लेने लगे थे।महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद विक्की ने कहा था- ‘बहुत अच्छा लग रहा है। काफी समय से इंतजार कर रहे थे कि कब हमें यहां आने का अवसर मिलेगा। अब जब हम यहां हैं तो बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि हम महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं।’

 

scroll to top