सीएम विष्णुदेव साय सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे राजधानी रायपुर से नई दिल्ली रवाना हो गए। उनका दिल्ली जाने का प्रोग्राम अचानक बना है। एमपी के पूर्व सीएम के यहां कल होने वाले निजी कार्यक्रम के अलावा सीएम साय नई दिल्ली में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुबह और गृहमंत्री अमित शाह से शाम को मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी ने बिलासपुर में 30 मार्च को सभा लेने का सीएम साय का आग्रह स्वीकार किया, इसके लिए सीएम उनका आभार व्यक्त करेंगे।
गृहमंत्री शाह के साथ मुलाकात में नक्सल आपरेशंस पर अपडेट तथा अन्य मुद्दों पर बात होगी। सीएम साय मंगलवार रात या बुधवार को सुबह राजधानी वापस लौटने वाले हैं, फिलहाल प्रोग्राम नहीं आया। जैसा कि हर बार होता है, सीएम का अचानक दिल्ली दौरा लगता है और छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की अफवाहें तैरने लगती हैं। आजकल निगम-मंडलों में नियुक्ति की लिस्ट फाइनल होने का हल्ला भी उड़ जाता है। यह तो स्पष्ट है कि सीएम के इस बार के प्रवास में ऐसा कुछ भी नहीं है। एयरपोर्ट पर संक्षिप्त चर्चा के दौरान उन्होंने संकेत भी दे दिए कि ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है। यह बात अलग है कि एक-दो मौजूदा मंत्रियों को लेकर भाजपा में ही चर्चाओं का बाजार गर्म है।