Close

नवनिर्वाचित निगम महापौर के घर पर चोरी, दिनदहाड़े घुसे चोर की की तस्वीर CCTV में हुई कैद

अंबिकापुर। अंबिकापुर जिले में चोरों की हिम्मत बढ़ती जा रही है। चोरों ने आम जनता के अलावा अब निगम की नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत के मकान को ही निशाना बनाने का प्रयास किया। चोर ने उनके निवास में दिनदहाड़े घुसकर चोरी की।



दिनदहाड़े आवास पर घुसे चोर की तरस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आरोपी चोर ने निगम महापौर के आवास से एक सायकल पर हाथ साफ़ का दिया है। बहरहाल गांधीनगर थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

 

scroll to top