#प्रदेश

सचिन पायलट ने कवासी लखमा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर साधा निशाना ,कहा-सरकार का उद्देश्य केवल कांग्रेस पर हमला करना। …

Advertisement Carousel

रायपुर। कांग्रेस नेता सचिन पायलट बुधवार को रायपुर पहुंचे। उन्होंने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ़्तारी पर कहा कि केंद्र और छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार का उद्देश्य केवल कांग्रेस पर हमला करना है और सभी केंद्रीय एजेंसियां विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए पूरी ताकत से काम कर रही हैं।



पायलट ने कहा कि उनकी पार्टी लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और वह विपक्ष का मनोबल तोड़ने की भाजपा की कोशिशों के खिलाफ लड़ेगी।

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पायलट पार्टी विधायक एवं राज्य के पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात के बाद यहां रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। लखमा को कथित शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जनवरी में गिरफ्तार किया था।

लखमा कोंटा (सुकमा जिले) से छह बार विधायक रहे हैं और कांग्रेस की पिछली सरकार में आबकारी मंत्री रह चुके हैं।पायलट ने कहा, ”लखमा जी दो महीने से जेल में हैं। आज मैं उनसे मिला। इस राज्य में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में भाजपा की विचारधारा के खिलाफ लड़ने वालों को केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर निशाना बनाया जा रहा है। इन एजेंसियों के जरिए लोगों का मनोबल गिराने या उन पर दबाव बनाने और राजनीतिक विरोधियों को कमजोर करने के प्रयासों को सफल नहीं होने दिया जायेगा।”