Close

CG BREAKING : IAS गौरव द्विवेदी और मनिंदर कौर द्विवेदी को मिली प्रोफार्मा पदोन्नति , अतिरिक्त मुख्य सचिव की मिली जिम्मेदारी

 



रायपुर।1995 बैच के IAS अधिकारी गौरव द्विवेदी और मनिंदर कौर द्विवेदी (IAS officers Gaurav Dwivedi and Maninder Kaur Dwivedi) को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है. दोनों ही अधिकारी प्रमुख सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव बन गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल ने यह आदेश जारी किया है.

 

बता दें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए अधिकारियों को प्रोफार्मा पदोन्नति दिए जाने का नियम है. गौरव द्विवेदी इस वक्त प्रसार भारती में सीईओ के पद पर कार्यरत हैं. वहीं मनिंदर केंद्रीय कृषि विभाग के उपक्रम में एमडी है।

scroll to top