#प्रदेश

दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आएंगे प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ करेंगे बैठक

Advertisement Carousel

 



रायपुर। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। सभी पार्टी तैयारी में जुटी हुई है। इस बीच कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट दो दिन के दौरे पर कल छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे कल 21 मार्च को दोपहर नियमित विमान से आने के बाद एयरपोर्ट से ही कार द्वारा पलारी, कसडोल, गिदौरी, रामगढ़ होकर जांजगीर जाएंगे। जहां कार्यकताओं की बैठक और चुनावी सभा लेंगे। सचिन रात को बिलासपुर में रात्रि विश्राम के साथ स्थानीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

अगले दिन 22 मार्च को सुबह रायपुर आने के बाद सचिन पायलट राजीव भवन में रायपुर लोकसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और इसके बाद 4.30 के विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।