कोरबा।छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम मौसम में हुए बदलाव ने आज दो लोगों की जान ले ली। आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कोरबा जिले के कटघोरा में राइस मिल की दीवार गिरने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।
कटघोरा नगर में शाम के समय अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई, जिससे लखनपुर बरभाटा में न्यू वैष्णवी राइस मिल की निर्माणाधीन दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार गिरने से वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला। घायल मजदूरों को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मृतकों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
फिलहाल, पुलिस और प्रशासन इस पूरे हादसे की जांच में जुट गया है। यह देखा जा रहा है कि निर्माणाधीन राइस मिल में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं। मौसम के इस बदले मिजाज से राज्य के कई हिस्सों में नुकसान की खबरें आ रही हैं, जिससे प्रशासन भी सतर्क हो गया है।