Close

CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP ने किया ऐलान, BJP के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा, करेंगे देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन

नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद भाजपा के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया।

राय ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी ‘लोकतंत्र की हत्या’ और ‘तानाशाही की घोषणा’ है। अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने बृहस्पतिवार रात केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया और अपने मुख्यालय ले गई।

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘‘ मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि वे इस तानाशाही के खिलाफ देशभर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करें। हम कल सुबह 10 बजे आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर एकत्र होंगे और फिर भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।”

राय ने कहा, ‘‘यदि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है तो किसी को भी गिरफ्तार किया जा सकता है और उनकी आवाज को दबाया जा सकता है। आज से लड़ाई शुरू हो गई है। अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा हैं।”

 

scroll to top