नक्सलियों की कायराना हरकत : प्रेशर IED की चपेट में आई ग्रामीण महिला के पैर के उड़े चिथड़े

बीजापुर। जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत उसपरी गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां एक महिला आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे में महिला का एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि उसके हाथ में भी गंभीर चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बोड़गा की निवासी सरस्वती ओयम सुबह 6 बजे अपने घर से निकली थी। रास्ते में माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोटक की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। माओवादियों ने यह विस्फोटक सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाया था, लेकिन दुर्भाग्यवश, इसकी चपेट में एक निर्दोष महिला आ गई।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। महिला को पहले भैरमगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जगदलपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी टांग का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, और आगे के इलाज के लिए विशेष देखभाल की जरूरत है।