Close

धमतरी में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, मृतक पर था धोखाधड़ी का आरोप

 



धमतरी।धमतरी जिले में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है। मृतक के खिलाफ अर्जुनी थाने में 420 का जुर्म दर्ज है। हालांकि इस पर पुलिस का कहना है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक दुर्गेश सोनकर राजनांदगांव जिले के भंवरमरा का रहने वाला है। उनके खिलाफ धमतरी जिले के अर्जुनी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। मृतक पर आरोप था वह क्षेत्र के किसानों के धान को ऊंचे दाम देने का झांसा देकर खरीदा था, लेकिन किसानों को पैसा नहीं दिया था। चेक दिया था, लेकिन वह खाली था। एफआईआर के बाद पुलिस ने दुर्ग से युवक को गिरफ्तार किया था। परिजनों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने उन्हें इतना मारा कि उनकी जान चली गई। हालांकि इस पर पुलिस का कहना है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

मृतक की पत्नी दुर्गा सोनकर नेकहा कि 29 मार्च को उन्हें दुर्ग के पास गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने परिजनों को जानकारी नहीं दी थी। उन्होंने कहा कि मेरे पति मारा गया है। संकल में मेरे पीटा गया।

 

scroll to top